Now IPL 14 has also ended with the victory of Chennai which has left many memories with it. The supporters of Chennai were not happy yesterday as Chennai did what no one expected this season to do yesterday. On the one hand, where Chennai's supporters were running with joy as Chennai won the title for the fourth time, the same little disappointment was also seen in this camp. And that disappointment was with Suresh Raina. Raina once again had to sit on the bench in the final match on Friday.
चेन्नई की जीत के साथ अब आईपीएल 14 भी समाप्त हो गया है जो अपने साथ ढेरों यादें छोड़ गया है। कल के दिन चेन्नई के समर्थक फूले नहीं समां रहे थे क्युकी चेन्नई ने कल वो किया जिसकी उम्मीद किसी ने भी इस सीज़न में नहीं की थी। एक तरफ जहा चेन्नई के समर्थकों में ख़ुशी की लेहेर दौड़ रही थी क्युकी चेन्नई ने चौथी बार खिताब अपने नाम किया तो वही थोड़ी निराशा भी इस खेमे में देखी गई। और वो निराशा सुरेश रैना को ले कर थी। शुक्रवार को हुए फाइनल मुकाबले में एक बार फिर रैना को बेंच पर बैठना पड़ा था।
#IPL2021 #SureshRaina #CSKvsKKRFinalMatch